Jio Summer Surprise Offer Stops Available for who subscribed already

By | April 6, 2017

Reliance Jio has decided to withdraw its Summer Surprise offer after telecom regulator Trai advised the teleco to do so, according to a report of ET Now.

On March 31, in a surprise move, Reliance Jio which was expected to charge for its services from April 1, 2017 extended the deadline for buying Jio’s Rs 303 (and other) plans till April 15, 2017, and according to its new scheme, the subscribers who buy Rs 99 Prime membership till April 15, 2017 with a plan of Rs 303 or higher will be eligible for the Summer Surprise offer.

Under the offer, its subscribers are entitled to get free services for next three months, starting April 15.

The new telecom player, a part of oil-to-logistics conglomerate Reliance Industries Limited (RIL) had on September 5, 2016 launched commercial telecom services under a three-month promotional Jio Welcome offer which in December extended as Jio Happy New Year offer till March 31.

Reliance Jio added that it accepts this decision.

“Jio is in the process of fully complying with the regulator’s advice, and will be withdrawing the 3 months complimentary benefits of JIO SUMMER SURPRISE as soon as operationally feasible, over the next few days,” the company added.

However, all customers who have subscribed to JIO SUMMER SURPRISE offer prior to its discontinuation will remain eligible for the offer.

Jio Summer Surprise Offer Stops Official

जियो ने अपना समर सरप्राइज ऑफर वापस ले लिया है. अब कंपनी अपने यूजर्स को तीन महीने तक फ्री डेटा नहीं देगी. टेलीकॉम रेगूलेटर ट्राई के सुझाव के बाद जियो ने अपनी ये सेवा वापस ले ली है. यानी अब कंपनी यूजर्स को तीन महीने फ्री सेवा नहीं देगी बल्कि अब आपको जियो का टेरिफ लेना होगा.

जियो ने 31 मार्च को समर सरप्राइज ऑफर का ऐलान किया था जिसके तहत प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये और इसके साथ 303 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी अपने यूजर्स को तीन महीने यानी अप्रैल से जून तक फ्री सेवा देने वाली थी.

जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘टेलीकॉम रेगूलेटर ट्राई के सुझाव के बाद हम अपना जियो समर सरप्राइज ऑफर वापस ले रहे हैं. हम ट्राई के इस सुझाव का पालन करेंगे. समर सरप्राइज के तहत मिलने वाली तीन महीने कंप्लीमेंट्री सेवा अब नहीं दी जाएगी.’

हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि इस ऐलान से पहले तक जिन लोगों ने प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपये का रिचार्ज किया है उन्हें ये तीन महीने की कंप्लीमेंट्री सेवा मिलेगी. जिसका मतलब हुआ कि अगर आपने अब तक प्राइम मेंबरशिप और 303 का रिचार्ज नहीं कराया है तो आपको जियो के इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा लेकिन जिन लोगों ने इस ऑफर के बंद होने के ऐलान से पहले रिचार्ज कर लिया है उन्हें ये तीन महीने फ्री डेटा की सेवा मिलेगी.

क्या है समर सरप्राइज ऑफर?

31 मार्च को जियो ने प्राइम मेंबरशिप की डेडलाइन बढ़ाकर 15  अप्रैल कर दी. इसके साथ ही कंपनी ने एक और बड़े ऑफर   Jio Summer Surprise का ऐलान किया था.  इसके तहत अगर जियो यूजर 15 अप्रैल से पहले 99 और 303 रुपये का रिचार्ज कराते तो उन्हें जियो अगले तीन महीने तक फ्री सेवाएं देता और उनका रिचार्ज के लिए किया गया भुगतान जुलाई महीने से लागू किया जाता.

यानी अगर आप 15 अप्रैल से पहले प्राइम सदस्यता लेने  के लिए 99 रुपये देते और साथ ही  303 रुपये का टैरिफ रिचार्ज कराते तो आपको तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री (फ्री) डेटा कंपनी की ओर से दिया जाता. जिसका मतलब है कि कंपनी अपनी फ्री सेवाओं को तीन महीने के लिए बढ़ा रही थी. हालांकि ये फ्री सेवा पाने के लिए यूजर को पहले ही जुलाई महीने का भुगतान करना होता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *